राम नाम लेखन बैंक शाखा की हुई स्थापना, गंगारत्न मिश्र बन्धुओं ने भजनों से बांधी शमा

नर्वदेश्वर महादेव सेवा संस्थान के बैनर तले मनाया गया वार्षिकोत्सव

गाँव लहरिया न्यूज़/प्रतापगढ़

रानीगंज तहसील के लच्छीपुर गांव स्थित पौराणिक शिव मंदिर, जिसे दशकों पूर्व पंडित नर्वदा प्रसाद पाण्डेय द्वारा स्थापित किया गया था, के जीर्णोद्धार के बाद से प्रतिवर्ष मनाए जा रहे वार्षिकोत्सव का भव्य आयोजन किया गया।समारोह का शुभारंभ एडीजे एससी एसटी कोर्ट सुल्तानपुर राकेश पाण्डेय द्वारा शिव मंदिर में जलाभिषेक व मंत्रोच्चार के साथ किया गया। इस अवसर पर अंतर्राष्ट्रीय श्री राम नाम लेखन बैंक प्रतापगढ़ के प्रबंधक अमित शुक्ल ने नर्वदेश्वर महादेव मंदिर में ‘राम नाम लेखन बैंक’ शाखा की स्थापना की घोषणा की। उन्होंने इस दौरान बैंक के नियमों की जानकारी देते हुए राम नाम लेखन पुस्तिका भी सौंपी।समारोह का विधिवत शुभारंभ  प्रतिभा पाण्डेय ने स्वागत गीत प्रस्तुत कर किया। इसके पश्चात मिश्र बन्धुओं को मंच सौंपा गया, जिन्होंने अपने भजनों से समां बांध दिया। मिश्र बन्धुओं ने नए व पुराने भजनों के माध्यम से श्रद्धालुओं को भक्ति रस में डुबो दिया।कार्यक्रम का संचालन अधिवक्ता अमित शुक्ल ने किया। इस मौके पर प्रदेश व जनपद की प्रशासनिक, सामाजिक और राजनैतिक हस्तियों की गरिमामयी उपस्थिति रही।कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जिला जज सुल्तानपुर  लक्ष्मीकांत शुक्ल,जिला जज MACT वाराणसी अश्विनी दुबे,जिला जज LARA वाराणसी के पी सिंह,जज श्रीमती रश्मि नंदा,जज सुल्तानपुर संतोष मौर्या,जज बाराबंकी अनिल शुक्ला,सीजेएम सुल्तानपुर श्री नवनीत सिंहडी,आईजी अशोक शुक्ला,एसपी सुल्तानपुर ब्रजेश मिश्रा,एएसपी प्रतापगढ़ श्री दुर्गेश सिंह,रजिस्ट्रार कार्मिक उच्च न्यायालय इलाहाबाद श्री बृजेश शुक्ल,डॉ. अजय शुक्ला,महंत रामदास जी देवरहा बाबा आश्रमअन्य प्रतिष्ठित समाजसेवी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।कार्यक्रम के संयोजक व नर्वदेश्वर महादेव सेवा संस्थान के अध्यक्ष अंकित पाण्डेय ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया।

 

 

Related Articles

Back to top button