रामगढ़ बभनमई ग्राम सभा : तीन साल बाद कोर्ट से जीतकर प्रधान बनी भावना ओझा
पूर्व विधायक धीरज ओझा की भयाहू है भावना
गाँव लहरिया न्यूज़/रानीगंज
2021में प्रधानी चुनाव में हुए विवाद में मामला पहुँच गया हाई कोर्ट। हाई कोर्ट के आदेश पर आज रिकाउंटिंग हुई जिसमें पूर्व विधायक धीरज ओझा की भायहू भावना ओझा पत्नी अमित ओझा 14 वोट से विजयी घोषित हुई ! क्षेत्र में पूर्व विधायक धीरज ओझा एक बार फिर चर्चा में आय गए हैँ. गौरतलब है की धीरज ओझा की विधायकी का मामला भी अभी कोर्ट में चल रहा है।