कलश यात्रा में उमड़ा जनसैलाब,जयघोष से गूंजा रामपुर खागल गांव

11.30 बजे रामपुर खागल गांव पहुंचा रामभद्राचार्य का उड़नखटोला

गाँव लहरिया न्यूज़/प्रतापगढ़

सात दिवसीय स्मृति महोत्सव श्रीमद्भागवत कथा से पूर्व निकाली गई कलशयात्रा, इस दौरान कलशयात्रा में लोगों का जनसैलाब उमड़ पड़ा कुंडा धाम दाउद पुर जयपाली विधालय,रमई पुर दिशनी पेट्रोल से पृथ्वी गंज बाजार होते हुए स्मृति मंडपम रामपुर खागल गांव में समापन हुआ लगभग पांच किलोमीटर तक कलशयात्रा पूरी तरह भगवा रंग में रंग गया था। हर तरफ जय सियाराम नमो राघवाए के जयघोष से रामपुर खागल गांव भक्तिमय रहा। कलशयात्रा में मातृशक्ति के अलावा क्षेत्र के तमाम समर्थक और शिष्यों ने हिस्सा लिया सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जगह जगह बैरिकेडिंग महिला पुलिस स्थानीय पुलिस के साथ अन्य थानों की पुलिस तैनात की गई है।

11.30 बजे तुलसी पीठाधीश्वर जगद्गुरु रामभद्राचार्य महराज का उड़नखटोला रामपुर खागल गांव में बने हेलीपैड पर उतरा रामचंद्र दास जी की अगुवाई में रामभद्राचार्य का स्वागत किया गया कलशयात्रा तथा कथा में अयोध्या, चित्रकूट काशी विश्वनाथ मथुरा वृन्दावन धाम सहित तमाम संत महात्मा मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button