सेंट फ्रांसिस जेवियर स्कूल में आयोजित हुआ रंगोली कार्यक्रम
गाँव लहरिया न्यूज/पट्टी
सेंट फ्रांसिस जेवियर स्कूल में रंगोली कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें बच्चों ने बढ़ -चढ़कर हिस्सा लिया. बच्चों द्वारा कई थीम पर रंगोली बनाई गई जैसे कॉलेज लाइफ, इंडिपेंडेंस डे,सेल्फ रिलियट इंडिया,सोशल अवेयरनेस,दिवाली रंगोली,भारतीय संस्कार रंगोली, आज थीम पर रंगोली बनाएं कंपटीशन चार हाउस में खेला गया. जूनियर में ग्रीन हाउस जीता और सीनियर में येलो हाउस के बच्चे जीते जिसमें बच्चों का हर्षवर्धन उत्साह बढ़ाते रहे. विद्यालय के प्रिंसिपल सूर्य प्रकाश मिश्रा,कोऑर्डिनेटर शिवानी सोनी, शैलेंद्र पांडे,धर्मेंद्र कुमार,निकिता ओझा, प्राची ओझा,प्रमोद पांडे,आशीष पटेल,राहुल तिवारी,श्वेता तिवारी, मीनाक्षी मिश्रा,गरिमा सिंह,नैंसी सोनी,शिवानी,यादव रितिका यादव,सुरभी सिंह सभी शिक्षक व विद्यार्थी मौजूद रहे.