रीटू सिंह को जान से मारने की मिल रही धमकी..?? पुलिस अधीक्षक से लगाई न्याय की गुहार

न्यायालय के स्थगन आदेश के बावजूद जबरन निर्माण कराये जानें की शिकायत भड़के एस.पी. डॉ. अनिल कुमार, दारोगा को दिया निर्देश

गाँव लहरिया न्यूज़/पट्टी

थाना कोतवाली पट्टी में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर सर्वजीतपुर गाँव निवासी बिपिन कुमार सिंह उर्फ़ रीटू सिंह ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देते हुए आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही किये जानें का निवेदन किया है।शिकायत कर्ता ने अरविन्द चौरसिया और बीबीपुर निवासी भीम सिंह के ऊपर ज़मीनी मामले में अवैध हस्तक्षेप करने, स्थगन आदेश के बावजूद काम करवाने का आरोप लगाया और साथ ही प्रशासन से न्यायालय के आदेश के अनुपालन कराये जानें का निवेदन किया। शिकायतकर्ता ने बताया कि न्यायालय के स्थगन आदेश के बावजूद जबरन निर्माण कराये जानें की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए एस.पी. डॉ. अनिल कुमार, दारोगा को न्यायलय के आदेश का अनुपालन करने का निर्देश दिया और साथ ही आदेश का अनुपालन ना करने वालों से सख़्ती से निपटने का निर्देश दिया।

Related Articles

Back to top button