सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली निकाली गई, मंदिर परिसर में की गई सफाई

गाँव लहरिया न्यूज/पट्टी

स्नातकोत्तर महाविद्यालय, पट्टी, प्रतापगढ़ में राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) के सात दिवसीय विशेष शिविर के अंतर्गत दिनांक 9 मार्च 2025 को सामाजिक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।

शिविर का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा एवं युवा शक्ति के प्रेरणा स्रोत स्वामी विवेकानंद के छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया। इस अवसर पर उपस्थित शिविरार्थियों को समाज सेवा एवं जागरूकता के महत्व को समझाया गया।

सड़क सुरक्षा रैली निकाली गई

इसके पश्चात सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता फैलाने हेतु एक रैली निकाली गई, जिसमें स्वयंसेवकों ने हाथों में तख्तियां लेकर यातायात नियमों के पालन का संदेश दिया।रैली के दौरान बिना हेलमेट चलाने वाले दुपहिया वाहन चालकों को रोककर हेलमेट पहनने की अनिवार्यता समझाई गई। स्वयंसेवकों ने उनसे अपील की कि सुरक्षा ही सर्वोपरि है, जीवन अमूल्य है।

मंदिर परिसर में सफाई अभियान

सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम के बाद शिविरार्थियों ने पट्टी के प्रसिद्ध हनुमान मंदिर परिसर में सफाई अभियान चलाया। इस दौरान उन्होंने स्वच्छ भारत, सुंदर भारत का संदेश दिया और लोगों को स्वच्छता अपनाने एवं पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रेरित किया।इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी कार्यक्रम अधिकारीगण उपस्थित रहे और उन्होंने छात्रों के प्रयासों की सराहना की।

 

 

Related Articles

Back to top button