प्रतापगढ़ के रोशनलाल उमरवैश्य पुनः बने एलायंस क्लब इंटरनेशनल डायरेक्टर
सूरत में हुई बैठक में इंटरनेशनल प्रेसिडेंट सुशील अग्रवाल ने सौंपी जिम्मेदारी

एलायंस क्लब इंटरनेशनल की बोर्ड बैठक में प्रतापगढ़ के प्रतिष्ठित समाजसेवी रोशनलाल उमरवैश्य को एक बार फिर इंटरनेशनल डायरेक्टर के रूप में नियुक्त किया गया है। क्लब के इंटरनेशनल प्रेसिडेंट सुशील अग्रवाल ने उनके सेवा कार्यों की सराहना करते हुए सत्र 2025-26 के लिए उन्हें पुनः यह महत्वपूर्ण दायित्व सौंपा।
प्रेसिडेंट अग्रवाल ने कहा कि रोशनलाल उमरवैश्य ने सामाजिक सेवाओं के क्षेत्र में जो योगदान दिया है, उससे क्लब की प्रतिष्ठा में निरंतर वृद्धि हुई है। उनकी कार्यशैली और जनकल्याण के प्रति समर्पण को देखते हुए बोर्ड ने सर्वसम्मति से उन्हें फिर से इंटरनेशनल डायरेक्टर के पद पर मनोनीत किया।
फाउंडर प्रेसिडेंट सतीश लाखोटिया, पूर्व प्रेसिडेंट के जी अग्रवाल व भूपेंद्र चाहवाला सहित अन्य वरिष्ठ पदाधिकारियों ने भी इस निर्णय की सराहना करते हुए कहा कि रोशनलाल के प्रयासों से क्लब ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी विशेष पहचान बनाई है।
इस सम्मान पर खुशी जाहिर करते हुए वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. दयाराम मौर्य ने कहा, “रोशनलाल द्वारा महाकुंभ, वृद्धाश्रमों और पशु-पक्षियों की सेवा जैसे कार्य अनुकरणीय हैं। उनकी नियुक्ति से प्रतापगढ़ गौरवान्वित हुआ है।”
नियुक्ति के बाद रोशनलाल उमरवैश्य ने इंटरनेशनल प्रेसिडेंट सुशील अग्रवाल सहित क्लब के वरिष्ठ पदाधिकारियों—भूपेंद्र चाहवाला, के जी अग्रवाल, तृप्ताकौर जुनेजा, सरिता बर्मन, कमाल लाखोटिया—का आभार जताया और कहा कि वे इस जिम्मेदारी को पूरी निष्ठा से निभाएंगे।
इस अवसर पर राजीव कुमार आर्य, विनय श्रीवास्तव, आनंद मोहन ओझा, संतोष कुमार, अर्चना खंडेलवाल, रेखा उमरवैश्य, पूनम गुप्ता सहित अनेक गणमान्य नागरिकों ने हर्ष व्यक्त किया और उन्हें शुभकामनाएं दीं।