सनातन धर्म संसद का आयोजन आज

श्री श्री जगन्नाथ मंदिर इस्कॉन नामहट्ट के प्रथम वार्षिकोत्सव के अवसर पर गोईं गाँव में आयोजित होगी धर्म संसद

गाँव लहरिया न्यूज़/पट्टी

पट्टी तहसील क्षेत्र के जामताली बाजार के निकट बसे गोईं गांव में आज सनातन धर्म संसद का आयोजन किया जा रहा है। गाँव लहरिया संवादाता को जानकारी देते हुए श्री जगन्नाथ मंदिर के अध्यक्ष श्री सेवानिधि गौरांग दास जी महराज ने बताया कि  श्री श्री जगन्नाथ मंदिर इस्कॉन नामहट्ट के प्रथम वार्षिकोत्सव के अवसर पर सनातन धर्म संसद कार्यक्रम में हिन्दू धर्म की मूल समस्या जाति वाद पऱ, एकता पऱ, धर्म कि रक्षा, आदि विषय पऱ संत समाज के द्वारा किया जायेगा। उन्होंने क्षेत्र के लोगों से कार्यक्रम में सम्मिलित होने की बात भी कही। कार्यक्रम दोपहर दो बजे से शाम 6 बजे तक होना तय है है।

Related Articles

Back to top button