एसबीआई का ग्राहकों को बड़ा तोहफा: एटीएम ट्रांजेक्शन नियमों में बदलाव, अब मिलेगी ज्यादा छूट

गाँव लहरिया न्यूज़ डेस्क /नई दिल्ली।

देश के सबसे बड़े सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक, भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने अपने ग्राहकों के लिए एटीएम ट्रांजेक्शन से जुड़ी नई पॉलिसी लागू की है, जिससे मेट्रो और नॉन-मेट्रो शहरों के ग्राहकों को राहत मिलेगी।

नई नीति के तहत, अब ग्राहक हर महीने SBI के एटीएम से 5 फ्री ट्रांजेक्शन कर सकेंगे। इसके अलावा, अन्य बैंकों के एटीएम से 10 फ्री ट्रांजेक्शन की सुविधा भी दी गई है।

हालांकि, इस निर्धारित लिमिट के बाद ट्रांजेक्शन करने पर शुल्क लगेगा। SBI के एटीएम पर ट्रांजेक्शन की सीमा पूरी हो जाने पर 15 रुपये + GST और अन्य बैंकों के एटीएम पर 21 रुपये + GST का शुल्क देना होगा।

बैंक ने यह भी घोषणा की है कि जिन ग्राहकों का औसत मासिक बैलेंस 1 लाख रुपये या उससे अधिक है, उन्हें अनलिमिटेड फ्री ट्रांजेक्शन की सुविधा दी जाएगी।

 

 

Related Articles

Back to top button