आ गयी है छात्रवृत्ति के आवेदन की तारिख, यहाँ से करें आवेदन
छात्रवृत्ति हेतु कक्षा 11-12 एवं अन्य दशमोत्तर कक्षाओं के छात्र 10 दिसम्बर करें आनलाइन आवेदन
प्रभात पाण्डेय/ रिपोर्टर
प्रतापगढ़। जिला समाज कल्याण अधिकारी राजीव कुमार ने बताया है कि शैक्षिक सत्र वर्ष 2022-23 में दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत (कक्षा 11-12 एवं अन्य दशमोत्तर कक्षाओं सहित) से सम्बन्धित पाठ्यक्रमों में अध्ययनरत छात्र/छात्राओं हेतु आनलाइन आवेदन एवं अन्य कार्यो हेतु संशोधित समय सारिणी निर्गत की गई है।
उन्होने बताया है कि दिनांक 10 दिसम्बर तक कक्षा 11-12 एवं अन्य दशमोत्तर कक्षाओं के छात्र/छात्रायें छात्रवृत्ति हेतु 10 दिसम्बर तक आनलाइन आवेदन कर सकते है तथा आनलाईन आवेदन पत्र की हार्डकापी एवं वांछित संलग्नकों सहित शिक्षण संस्थान में दिनांक 14 दिसम्बर तक जमा कर सकते है।
दिनांक 19 दिसम्बर तक आनलाईन आवेदन पत्र की हार्डकापी एवं संलग्न अभिलेखों से छात्र/छात्रा के समस्त विवरण का शिक्षण संस्थान द्वारा मिलान किया जायेगा एवं आनलाईन आवेदन प्राप्त करना, अपात्र छात्रों का आवेदन निरस्त करना तथा पात्र छात्रों का आवेदन आनलाईन सत्यापित एवं अग्रसारित किया जायेगा।
दिनांक 06 जनवरी से 13 जनवरी 2023 तक जनपदीय छात्रवृत्ति स्वीकृति समिति के द्वारा शुद्ध डाटा के सम्बन्ध में निर्णय लिया जाना, स्वीकृत करना एवं जनपद स्तरीय विभागीय अधिकारी द्वारा जनपदीय छात्रवृत्ति स्वीकृति समिति के अनुमोदनोपरान्त डिजिटल हस्ताक्षर से शुद्ध डाटा लॉक किया जायेगा।