कंजा सराय गुलामी के सचिव पर रसूखदारों को खाद बेचने का आरोप, वीडियो वायरल
.......अरे परधान हमहू के खदिया लेय दा
गाँव लहरिया न्यूज/पट्टी
महदहा समिति के सचिव लालमणि सरोज के ऊपर खाद वितरण में रसूखदारों को वरीयता देने में बेचनेका आरोप लगाते हुए कंजा सराय गुलामी स्थित समिति पर खाद लेने के लिए कतार में लगे किसानों नें बवाल काट दिया.पूरे प्रकरण का वीडियो एक किसान ने बनाया और वायरल कर दिया देखें वीडियो …..
अरे परधान हमहू के खदिया लेय दा
किसानों का आरोप है कि सचिव गोदाम की खाद को रसूखदारों को दे रहे हैं जबकि छोटे किसानों को खाद पाने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है. गोदाम पर कुछ लोगों को 10 -20 बोरी खाद बिना आधार के ही दी जा रही जबकि छोटे किसानों को भगा दिया जा रहा. वीडियो में एक आवाज आ रही है कि”अरे परधान हमहू के खदिया लेय दा” सचिव पर आरोप है कि जब किसान खाद वितरण में अनियमितता के खिलाफ आवाज़ उठाने लगे और नियमानुसार वितरण की बात करने लगे तो सचिव गोदाम बंद कर चलता बने.पूरे घटना के बाबत जब सचिव से बात कर उनका पक्ष जानने का प्रयास किया गया तो उनका फोन बंद पाया गया.