नारी उत्थान में मील का पत्थर बनेगी संगोष्ठी : प्रो. मनोज मिश्रा
गाँव लहरिया न्यूज़/पट्टी
स्नातकोत्तर महाविच्यालय, पट्टी में चल रहे दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी नारी वंदन अधिनियम -2023 के दूसरे दिन के प्रथम सत्र में संगोष्ठी की अध्यक्षता कर रहे प्रो० विवेक कुमार मिश्र , आर्शास्त्र विभागध्यक्ष पी. जी. कालेज, मडियाउ जौनपुर ने विषय विशेषज्ञ के रूप में मंच पर आसीन डॉ प्रथमेश मिश्र, डॉ जान्हवी श्रीवास्तव तथा विवेक कुमार मिश्र ने अधिनियम के सम्बन्ध में विसतार से चर्चा किया। डॉ.विवेक कुमार मिश्र ने कहा कि नारी को वह अधिकार मिलना चाहिए जिस रूप में वह जीवन-यापन करना चाहती है। वह अपना विकास कर सकती है तथा समाज में उसकी बराबरी की सहभागिता हो सकती है। डॉ. अरुण कुमार मिश्र असिo प्रोफेसर एम.डी.पी.जी. कालेज, प्रतापगढ़़ ने उक्त विषय पर अपना विचार रखते हुए कहा कि सरकार द्वारा महिलाओं के लिए 2010 आरक्षण की ब्यवस्था किया गया और 2023 में यह अधिनियम भी पारित हुआ लेकिन चाहे जो अधिनियम बने वेटियां तमी सशक्त होंगी जब यह व्यवस्था हो कि पुरुष महिलाओं को आगे ले जाने में अपना यागदान दे। हम सबको यह देखने की आवश्यकता है कि अपने परिवारों में महिलाओं को हमने कितना सशक्त किया है? जव इसकी शुरुआत परिवार से होगी तो राष्ट्रीय स्तर पर महिलाएं संशक्त होंगी। डॉ. जान्हवी श्रीवास्तव, वीर बहादुर पूरांचल विख्वविखालय, जौनपुर डॉ. अखिलेश कुमार सरोज तथा डॉ. पूजा गुप्ता भी अपना विचार प्रस्तुत किया ।
सत्र में 14 शोध पत्रों का ऑफलाइन तथा 15 शोधपत्रों का ऑनलाइन वाचन किया गया। दूसरे दिन के समापन सत्र में संगोी की बतौर मुख्य अतिथि र्हें प्रो मनोज मिश्र. डीन और अध्यक्ष , जनसंचार और पत्रकारिता, वीर बहादुर सिंह पूर्वचाल विश्ववियालय, जीनपुर ने नारी सशक्तीकरण हेतु बने नारी वंदन अधिनियम 2023 के सन्दर्भ में कहा कि यह अधिनियम वर्तमान समय में महिलाओं को सामाजिक, आर्थिक तथा राजनैतिक क्षेत्र में सशक्त करने में महत्वपूर्ण भूभिका का निर्वहन करेगा।
समापन सत्र में विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ. ज्योति रानी जायसवाल, एसो. प्रफेसर., आर्य कन्या डिग्री कालेज प्रयागराज ने कहा कि स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आयोजित यह संगोष्ठी महिला सशक्तिकरण में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगा । संगोष्ठी के संयोजक एवं महाविद्यालय प्राचार्य प्रो. अखिलेश कुमार पाण्डेय ने मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि तथा मुख्य रूप में मंच पर आसीन डॉ. निशी सेठ असि. प्रोफेसर एस०एस० खन्ना डिग्री कालेज का बुके स्मृति चिन्ह देकर कर स्वागत और अभिनंदन किया तथा समी अतिथियों के प्रति तथा साथ ही महावियालय के प्रो० आर०बी० अगहरि, प्रो.मिथिलेश कुमार त्रिपाठी , डॉ. अंनिल कुमार यादव डॉ. दिलीप सिंह, डॉ. विकास सिंह आदि सहित समस्त प्राध्यापकों कर्मचारियों छात्र/ छत्राओं के प्रति आभार ज्ञापित करते हुए उनके अथक सहयोग की भी सराहना किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ.पाण्डेय ने किया। उक्त जानकारी महावियालय के जनसूचना अधिकारी, डॉ.वीरेंद्र कुमार मिश्न ने दिया ।