राहगीरों को पिलाया शरबत
गाँव लहरिया न्यूज़/पट्टी
पट्टी नगर में दावते इस्लामी इंडिया के गरीब नवाज रिलीफ फाउंडेशन (GNRF) की तरफ से राहगीरों को गर्मी के मौसम में ठंडा शरबत पिलाया गया। इस मौके पर फाउंडेशन के शालू, सलीम, मुहम्मद अकबर अली, एडवोकेट वाजिद अली, मुहम्मद सैफ कुरैशी, वसीम, मुहम्मद असलम, कलीम, अयान, सुजैल, मुहम्मद जुनैद, शीबू,जन्नू, खुशनूद आलम, मुहम्मद कैफ,मुहम्मद अशरफ अत्तर, मुफ्ती सरफराज मिस्बाही, शैल, अंशु, अदनान, कल्लु,मुहम्मद सलमान सिद्दीकी,हमजा, इमरान, मुहम्मद नूर, मुहम्मद अकीब, राईन उपस्थित रहे।