शर्मनाक: डॉक्टर झोले में लेकर मरीजों को बेचती है जेनरिक दवाएं, पत्रकार ने की स्वास्थ्यमंत्री से शिकायत

बाबा बेलखरनाथ धाम समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का है मामला

गाँव लहरिया न्यूज़/प्रतापगढ़

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाबा बेलखरनाथ धाम स्थित  सीएचसी में तैनात आर बी एस के की संविदा महिला डाक्टर द्वारा प्रतापगढ़ मुख्यालय से थैले में जेनरिक दवाएं लाकर सीएचसी में प्रसव पीड़िताओं के तीमारदारों को बेंचे जानें की शिकायत स्वास्थ्य मंत्री से की गई है। स्थानीय पत्रकार ने डॉक्टर और एएनएम सेंटर की दो एएनएम व एक आर बी एस के की एएनएम तथा क्षेत्र की आशा बहू के ऊपर इस पूरे कांड में डॉक्टर का साथ देने की बात कही है। पत्रकार ने स्वास्थ्य मंत्री को भेजे गए शिकायती पत्र में आरोप लगाया की महिला डॉक्टर थैले में प्रतिदिन दवाएं लाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रसव के बाद तीमारदारों को ऊंचे दामों पर बेच रही है। उक्त महिला डाक्टर द्वारा जनपद मुख्यालय पर निजि क्लीनिक बिना रजिस्ट्रेशन के संचालित किया जा रहा है। सीएचसी से रेफर होने वाली प्रसव पीड़िता को आशा के माध्यम से क्लीनिक पर बुलाया जाता है और भर्ती करके प्रसव के बाद पच्चीस हजार रुपए से लेकर पचास हजार रुपए लिए जा रहे हैं।

 

Related Articles

Back to top button