शोभनाथ यादव पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ, आसपुर देवसरा के अध्यक्ष निर्वाचित

तीन प्रत्याशियों के बीच हुए रोचक मुकाबले में 60 मत पाकर हासिल की जीत

गाँव लहरिया न्यूज़ /आसपुर देवसरा

पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ, आसपुर देवसरा इकाई के अध्यक्ष पद हेतु हुए चुनाव में शोभनाथ यादव ने शानदार जीत दर्ज करते हुए अध्यक्ष पद पर कब्जा जमाया। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी मनीष सिंह को 17 मतों के अंतर से पराजित किया।

चुनाव में कुल तीन उम्मीदवार मैदान में थे। मनीष सिंह को 43 मत और राम यश सरोज को 24 मत प्राप्त हुए। मतगणना पूर्ण पारदर्शिता एवं निष्पक्षता के साथ संपन्न हुई, जिसके उपरांत निर्वाचन अधिकारी ने परिणाम की घोषणा की।चुनाव कार्यक्रम में शिक्षकों का उत्साह देखते ही बनता था। इस अवसर पर  वीरेन्द्र बहादुर यादव, अमरनाथ यादव, मुन्ना यादव, अशोक, जंग बहादुर, रविन्द्र, राजेश, महेंद्र, राम फकीर वर्मा, शिवनारायण सरोज सहित बड़ी संख्या में शिक्षक मौजूद रहे और पूरी प्रक्रिया को सफल बनाने में योगदान दिया।

विजयी होने के बाद श्शोभनाथ यादव ने सभी सहयोगी शिक्षकों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे संगठन की मजबूती, शिक्षकों के अधिकारों की रक्षा और उनके कल्याण के लिए हर संभव प्रयास करेंगे।

Related Articles

Back to top button