धूमधाम से निकलेगी श्री रामनवमी शोभायात्रा, तैयारियां जोरों पर

गाँव लहरिया न्यूज़/पट्टी

श्री रामनवमी के पावन अवसर पर नगर में भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी, जिसकी तैयारियां अंतिम चरण में हैं। यह शोभायात्रा 6 अप्रैल, रविवार को सायं 3:00 बजे श्री हनुमान मंदिर, उड़ैयाडीह रोड, पट्टी से धूमधाम के साथ प्रारंभ होगी।विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल, पट्टी समिति के नेतृत्व में आयोजित इस शोभायात्रा में बैंड-बाजे, ढोल-नगाड़े, आकर्षक झांकियां और प्रभु श्रीराम का रथ मुख्य आकर्षण होंगे। यात्रा नगर के विभिन्न मार्गों से गुजरते हुए भक्तिमय माहौल बनाएगी।श्री राम जानकी मंदिर शोभायात्रा समिति ने पट्टी नगर सहित आसपास के सभी ग्रामवासियों और व्यापारियों से अनुरोध किया है कि वे अधिक से अधिक संख्या में इस धार्मिक यात्रा में सम्मिलित हों और पुण्य लाभ प्राप्त करें। समिति के सभी पदाधिकारियों ने नगरवासियों से समय पर पहुंचने की अपील करते हुए शोभायात्रा को ऐतिहासिक बनाने का आह्वान किया है।

Related Articles

Back to top button