भाई-बहन ने किया क्षेत्र का नाम रोशन, JEE Main में हासिल की शानदार सफलता

गाँव लहरिया न्यूज़/सैफाबाद।

क्षेत्र के लिए गर्व का क्षण तब आया जब ग्राम सैफाबाद चिरंजकापुरा, तहसील पट्टी, जिला प्रतापगढ़ निवासी इंद्रेश कुमार शुक्ला के पुत्र एवं पुत्री ने संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई मेन) में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर क्षेत्र का नाम रोशन किया।पुत्री आयुषी शुक्ला ने जेईई मेन में 98.2320748 परसेंटाइल अंक प्राप्त किए हैं, जबकि उनके भाई आनंद शुक्ला ने 97.9436562 परसेंटाइल के साथ सफलता अर्जित की है। दोनों ने अपनी मेहनत, लगन और पारिवारिक सहयोग से यह मुकाम हासिल किया है।

इनकी इस उपलब्धि से न केवल परिवार, बल्कि पूरा गांव गौरवान्वित महसूस कर रहा है। परिजनों, शिक्षकों और शुभचिंतकों ने दोनों विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

आयुषी और आनंद की इस सफलता से क्षेत्र के अन्य छात्रों को भी प्रेरणा मिलेगी कि कठिन परिश्रम और समर्पण से कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं है।

 

Related Articles

Back to top button