साहब मेरी जमींन पर दबंगो का कब्ज़ा
दर दर भटक रहा पीड़ित ऑटो चालक , नही मिला रहा प्रशासनिक न्याय
गाँव लहरिया न्यूज / पट्टी प्रतापगढ़
कहावत है जिसकी लाठी उसी की भैस, वक्त रहते अगर शासन प्रशासन न्यायिक प्रक्रिया को पूरा करे तो फिर देवरिया जैसे कांड की नौबत ही न आए, कुछ ऐसा ही मामला जनपद प्रतापगढ़ के पट्टी तहसील के अंतर्गत तिवारीपुर खुर्द गाँव से उठ कर आया है.
ऑटो चालक का आरोप है कि उसके गाटा सं० 182 रक्बा 0.392 पर उसके गाँव के ही अमरनाथ तिवारी, राजेंद्र तिवारी, नागेन्द्र तिवारी, रविंदे तिवारी सुतगण रामराज तिवारी, शैलेन्द्र तिवारी सूत नागेन्द्र तिवारी, ऋषि तिवारी सुत रविंदे तिवारी एवं अश्वनी तिवारी अनिल तिवारी सुतगण अमरनाथ तिवारी, राघवेन्द्र तिवारी सुत राजेंद्र तिवारी करीब 2 दो वर्षो से गुंडई व् सरहंगई से मारपीट का भय दिखाकर जिसकी मेंड़े स्थल पर आज भी मौजूद हैं, उसे जोतने बोने न दे रहे.पीड़ित का कहना है कि वह तहसील स्तर से मुख्यमंत्री कार्यालय तक न्याय की गुहार लगाया परन्तु आज तक उसे उसका खेत नहीं मिल सका .