पट्टी पुलिस का बड़ा एक्शन: 1600 ग्राम गांजा के साथ तस्कर गिरफ्तार
पट्टी पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ अभियान के तहत एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 1600 ग्राम अवैध गांजा के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया

गाँव लहरिया न्यूज़/पट्टी
पट्टी पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ अभियान के तहत एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 1600 ग्राम अवैध गांजा के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई जिले में नशा मुक्त समाज की दिशा में एक और निर्णायक कदम मानी जा रही है।
थाना पट्टी की पुलिस टीम ने बुधवार, 09 अप्रैल 2025 को बीबीपुर स्थित जिओ फोन टावर के पास से नितेश सिंह (उम्र 32 वर्ष), निवासी बीबीपुर, थाना पट्टी को शाम करीब 6:33 बजे गिरफ्तार किया। आरोपी के पास से 1600 ग्राम नाजायज गांजा बरामद किया गया।यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ के निर्देश, अपर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी) और क्षेत्राधिकारी पट्टी के पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक पट्टी के निर्देशन में की गई। पुलिस टीम में उप निरीक्षक शुभम सिंह, हेड कांस्टेबल धर्मेन्द्र यादव, महिला उप निरीक्षक ज्योति सविता, कांस्टेबल विश्वेन्द्र प्रताप सिंह एवं कांस्टेबल मुकेश त्रिपाठी शामिल थे।गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ थाना पट्टी में एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/20 के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है।
पुलिस की स्पष्ट चेतावनी
गाँव लहरिया को जानकारी देते हुए कोतवाल अवन कुमार दीक्षित ने बताया क्षेत्र में नशा कारोबार से जुड़े लोगों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा। जिले को नशा मुक्त बनाना पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है।