…तो भाजपा से ताल ठोकेंगे ‘अशोक जायसवाल’??

आगामी स्थानीय निकाय चुनाव में ताल ठोंकने वाले संभावित उम्मीदवारों की फेहरिस्त दिन बीतने के साथ लंबी होती जा रही है

गर पंचायत पट्टी का चुनाव दिन ब दिन दिलचस्प होता जा रहा है जहाँ एक तरफ वर्तमान अध्यक्ष खेदन लाल जायसवाल खुद को भाजपा उम्मीदवार मान कर चल रहे हैं तो वहीँ दूसरी तरफ अशोक जायसवाल चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं.

गाँव लहरिया के संवादाता अंकित पाण्डेय से बात चीत के दौरान अशोक जायसवाल ने बताया की वे पिछले कई साल से भाजपा पार्टी के और स्थानीय नेता पूर्व मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह ‘मोती’ सिंह’ के निर्देशानुसार पार्टी को मजबूत करने का और पट्टी की जनता का सेवा करने का कार्य करते आ रहे हैं.

अशोक जायसवाल ने उम्मीद जताई है की पार्टी इस बार उन्हें अध्यक्ष पद के लिए उम्मेदवार बनाएगी..उन्होंने यह भी कहा की मंत्री जी और पार्टी का जो निर्देश होगा उसी के अनुसार कार्य करेंगे व् पट्टी की जनता की सेवा करते रहेंगे.

अशोक जायसवाल के समर्थन में संतोष जायसवाल, संजय सिंह आलोक सोनी,पप्पू मौर्य,राकेश जायसवाल,शालिग्राम सिंह,विनय सिंह,डॉ उमाशंकर त्रिपाठी,राजेश पांडे,अखिलेश तिवारी,राजेश तिवारी अमित विश्वकर्मा,मोनू रावत,अदनान अहमद,पिंटू हलवाई,मामा खंडेलवाल समेत कई लोग जनसंपर्क में उपस्तिथ रहे. सूत्रों की माने तो एक दर्जन के करीब उम्मीदवार भाजपा से टिकट की मांग कर रहे हैं.

Related Articles

Back to top button