पिता के जन्मदिन पर समाजसेवी पुत्र ने मरीज़ों को फल वितरित किया
गाँव लहरिया न्यूज/पट्टी
भारतीय युवा विद्यार्थी संगठन (BYVS) के संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष सक्षम सिंह योगी ने अपने पिता डा शैलेंद्र सिंह योगी उर्फ़ योगराज सरकार के 51 वें जन्मदिन पर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पट्टी जाकर मरीज़ों को फल बाँटा। बता दें कि समाजसेवी सक्षम सिंह योगी के पिता पेशे से चिकित्सक है, इन्होंने पट्टी तहसील के सराय महेश गाँव में विश्व के पहले किसान देवता मंदिर की भी स्थापना करवाई है और वर्तमान समय में जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती के मीडिया प्रभारी भी हैं ।आज उनका 51वाँ जन्मदिन था जिसके उपलक्ष्य में उनके पुत्र सक्षम सिंह योगी ने CHC पट्टी में भर्ती सभी मरीज़ों को फल बाँटा,फल पाकर मरीज़ों के चेहरे पर मुस्कान दिखी।सक्षम सिंह योगी के साथ पट्टी सी०एच०सी के अधीक्षक डॉ० अखिलेश जायसवाल,डॉ० नीरज सिंह,शिव कुमार सोनी, सनी सोनी,सत्यम सोनी मौजूद रहे।