सोनपुर हत्याकांड अपडेट: मौलाना की मौत पर प्रधानी की सियासत कर रहा भांजा ‘सलमान’..वोट न देने के कारण पूरे गाँव को कर रहा टारगेट
ग्राम प्रधान समेत 50 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई की मांग
![](https://www.gaonlahariya.com/wp-content/uploads/2024/06/WhatsApp-Image-2024-06-16-at-8.34.42-AM-1-780x470.jpeg)
गाँव लहरिया न्यूज़/प्रतापगढ़
मौलाना की मौत पर मौलाना का भांजा जो की वर्तमान में गाँव का प्रधान है वह सियासत कर रहा है। दहशत में जी रहे सोनपुर के लोगों का कहना है कि वोट न देने के कारण ग्राम प्रधान सलमान पूरे गाँव को टारगेट कर रहा है। जेठवारा के सोनपुर में 65 वर्षीय मौलाना फारूक की हत्या के बाद आरोपियों के अलावा अन्य घरों में तोड़फोड़ की गई थी। इस बात लो लेकर गिरीश चन्द्र पाण्डेय ने जेठवारा थाना समेत पुलिस अधिकारियों को शिकायती पत्र दिया है। आरोप लगाया है कि मौलाना की हत्या के बाद ग्राम प्रधान सलमान खान पुत्र रियाजुद्दीन, रिजवान खान,मुकीम समेत 40- 50 लोगों ने आरोपियों समेत बेगुनाह घरों में घुसकर तोड़फोड़ और लूटपाट किये। डर से सहमी महिलाएं समेत परिवार के सदस्य घर छोड़कर कर चले गए हैं। सभी आरोपियों को चिन्हित कर केस दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है। मौलाना हत्याकांड में बेगुनाहों में पिस रहे आशीष कुमार पांडेय ने बताया कि गांव के ब्राह्मण परिवार वर्षों से बहुसंख्यक मुसलमानों के निशाने पर हैं। पिछले प्रधानी चुनाव के समय वर्तमान प्रधान व महरूम मौलाना के भांजे सलमान का समर्थन न करने पर वह लोग मौके की तलाश में थे। मौलाना की हत्या की आड़ में ब्राह्मण परिवारों से बदला लेने की साजिश के तहत पूरे ब्राम्हण परिवार को परेशान करके पलायन करने पर मजबूर कर दिया है।