गाँव से निकले सोनू कुंतल वॉलीवुड में तहलका मचाने को तैयार, आने वाली हैँ दो धांसू फ़िल्में
मुल्क, रेड, पलटन, शादी में जरूर आना जैसी बॉलीवुड फिल्मों में कर चुके हैँ काम
अजय देवगन की फ़िल्म रेड से जुड़े रहे सोनू कुंतल अपने बैनर महादेवी मोशन पिक्चर्स तले 2 बेहतरीन फिल्में बना रहे हैँ. फिल्मों को लेकर और फ़िल्म इंडस्ट्री में शुरुवात को लेकर सोनू से बात की अम्ब्रीस सिंह ने...
गाँव लहरिया न्यूज/दिल्ली
मुल्क, रेड, पलटन, शादी में जरूर आना जैसी बॉलीवुड की कई फिल्मों से जुड़े रहे सोनू कुंतल ने एक्जीक्यूटिव प्रोड्युसर के रूप में एकता कपूर के कई सीरियल्स भी किये हैं। अब सोनू कुंतल ने अपना प्रोडक्शन हाउस महादेवी मोशन पिक्चर्स शुरू कर दिया है और इसके तहत 2 फिल्मे आने वाली हैं। सोनू कुंतल अपने बैनर तले बनने वाले प्रोजेक्ट्स को लेकर काफी उत्साहित हैं। उन्होंने बताया कि महादेवी मोशन पिक्चर्स के बैनर तले 2 हिंदी फिल्मे हम करने जा रहे हैं। इन मूवीज़ में हमारी कम्पनी को-प्रोड्यूसर के रूप में मौजूद होगी। यह दोनों काफी अच्छी फिल्मे बन रही हैं जिनमे मार्केट के लोग हैं। फ़िल्म के टाइटल और कलाकारों के बारे में जल्द ही डिटेल्स बताई जाएगी। मैं कुछ म्यूज़िक वीडियो की भी प्लानिंग कर रहा हूँ।
माँ के नाम पर बनाई कंपनी, भाई ने किया सपोर्ट
सोनू कुंतल ने अपनी कंपनी स्टार्ट करने की जर्नी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि मैंने अपनी मां के नाम पर अपने बैनर का नाम महादेवी मोशन पिक्चर्स रखा है। 2018 में मेरे पिता जी का देहांत हो गया था और 2019 में मैंने इस कंपनी को रजिस्टर्ड किया था लेकिन काम अब शुरू हो रहा है। इस प्रोडक्शन हाउस को शुरू करने में मेरे भाई बलराम सिंह कुंतल का भी काफी सपोर्ट रहा है।
पवित्र रिश्ता से बतौर एक्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर से शुरू किया था सफर
आपको बता दें कि इनकी जर्नी एकता कपूर के शो पवित्र रिश्ता से बतौर एक्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर शुरू हुई थी। उसके बाद बड़े अच्छे लगते हैं जैसे सीरियल्स किए। रेड,मुल्क, पलटन, शादी में जरूर आना में एचओपी के रूप में काम किया। सोनू कुंतल उत्तर प्रदेश के मथुरा के गोवर्धन के गांव भगोसा के रहने वाले हैं। वहां से वह गुड़गांव गए और उसके बाद वह मुंबई आए तो काफी संघर्ष के बाद उन्हें बालाजी का शो पवित्र रिश्ता से सिने सफर की शुरुवात की।