मां चंडिका धाम पहुंचे सपा नेता संजय पाण्डेय, कन्या पूजन कर लिया आशीर्वाद

गाँव लहरिया न्यूज़/प्रतापगढ़
नवरात्रि के अंतिम दिन समाजवादी पार्टी के लोकप्रिय युवा नेता संजय पाण्डेय ने मां चंडिका धाम पहुंचकर कन्या पूजन कर धार्मिक आस्था का परिचय दिया। धाम परिसर में भारी संख्या में उपस्थित कन्याओं को उन्होंने अपने हाथों से भोजन कराया और पूजन के उपरांत दक्षिणा प्रदान की।संजय पाण्डेय ने कहा, “कन्याएं देवी स्वरूप होती हैं, उनका आशीर्वाद पाकर मैं अभिभूत हूं।” उन्होंने यह भी कहा कि मां चंडिका धाम से उनके पिता, स्व. राजा राम का पुराना संबंध रहा है और इस पावन धाम में आकर वे गर्वित महसूस करते हैं।कार्यक्रम के दौरान सदर विधानसभा क्षेत्र के कई संभ्रांत नागरिक भी उपस्थित रहे। संजय पाण्डेय की इस पहल को लोगों ने सराहा और धार्मिक-सामाजिक चेतना को प्रेरणादायक बताया।