कैंसर रोगियों के मददगार ‘पाले काका’ से ख़ास बात-चीत

73 साल के रामलाल जायसवाल उर्फ़ पाले काका की मदद से बहुतों को मिली नई जिंदगी

गाँव लहरिया न्यूज/पट्टी

 

समाजसेवा का जूनून कुछ इस कदर चढ़ा की उम्र की परवाह किये बगैर राम लाल जायसवाल उर्फ़ पाले काका कैंसर रोगियों के मददगार बन गए. पट्टी के पाले काका कैंसर रोगियों के लिए देवदूत साबित हो रहे हैं. जहां कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों में परिवार रिश्तेदार जन भी दूरी बना लेते हैं वहीं पाले काका ने समाज में नया आयाम स्थापित किया है.वे अपने खर्चे पर जा कर पूरा इलाज रोगी के कम से कम खर्च में कराते हैं और ठीक होने तक यथासंभव देखभाल भी करते हैं. गाँव लहरिया से बात चीत के दौरान पाले काका ने अपने अनुभव साझा किये और किस प्रकार से वे मदद करते हैँ जानकारी दी. आप भी देखें बात-चीत का खास वीडिओ….

Related Articles

Back to top button