INTERVIEW : यूपी के सर्वोच्च पुरस्कार से सम्मानित डॉ. शिवानी मातनहेलिया से ख़ास बात
लोगों को पसंद आ रही है डॉ शिवानी मातनहेलिया की सक्रियता
गाँव लहरिया न्यूज/प्रतापगढ़
सामजिक कार्यकर्ता, मोटिवेशनल स्पीकर,गीतज्ञ, कवियित्री, गीतकार, लेखिका, शोधार्थी, वक्ता, शिक्षिका और संगीत निर्देशक ये सारे गुणों की खान जनपद के सुप्रसिद्ध “नगर-सेठ” के रूप में मान्य मातनहेलिया परिवार की उत्तराधिकारी डॉक्टर शिवानी मातनहेलिया सिर्फ प्रतापगढ़ शहर की ही नही बल्कि पूरे प्रतापगढ़ जनपद में इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई हैँ। शास्त्रीय संगीत के क्षेत्र में उत्तर प्रदेश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान “यश भारती” से सम्मानित 24 वर्षों से प्रतापगढ़ के मुनीश्वर दत्त स्नातकोत्तर महाविद्यालय में संगीत विभाग की अध्यक्ष के रूप में कार्यरत डॉ शिवानी के बारे में हर कोई ज्यादा से ज्यादा जानना चाहता है ऐसे में डॉक्टर शिवानी से बात की गाँव लहरिया रिपोर्टर ने। आप भी देखें पूरी बात चीत....