पट्टी में वाहनों की चल रही है तगडी चेकिंग
शनिवार सुबह पट्टी नगर में चेकिंग मजिस्ट्रेट अनिल विश्वकर्मा के नेतृत्व में पट्टी पुलिस ने पट्टी उड़ेयाडीह मोड़ पर नगर की सीमा पर सघन चेकिंग अभियान चलाया
गाँव लहरिया न्यूज़/पट्टी
लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 की नामांकन प्रक्रिया को सकुशल सम्पन्न कराए जाने और आदर्श आचार संहिता के शत-प्रतिशत अनुपालन के दृष्टिगत प्रशासन द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। लोकसभा चुनाव की घोषणा के साथ ही जिले में आचार संहिता लागू हो गई है। थाना सीमा पर पुलिस विशेष निगरानी कर रही है। आने-जाने वाले वाहनों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। वाहनों को रोककर उनकी तलाशी भी ली जा रही है। शनिवार सुबह पट्टी नगर में चेकिंग मजिस्ट्रेट अनिल विश्वकर्मा के नेतृत्व में पट्टी पुलिस ने पट्टी उड़ेयाडीह मोड़ पर नगर की सीमा पर सघन चेकिंग अभियान चलाया। वाहनों की जांच और निर्देश दिए गए। इस दौरान उपनिरीक्षक प्रेम शंकर मिश्रा, हेड कांस्टेबल धर्म बीर सिंह आदि पुलिसकर्मी तैनात रहे |