मिल्ट्री साइंस परीक्षा के मूल्यांकन में हुई गड़बड़ी के खिलाफ विद्यार्थी परिषद ने दिया ज्ञापन
गाँव लहरिया न्यूज़/पट्टी
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद प्रतापगढ़ के कार्यकताओं द्वारा रज्जू भैया विश्वविद्यालय द्वारा कराई गई मिल्ट्री साइंस की परीक्षा और स्पेशल बैक परीक्षा में को सर्कुलर पेपर का मूल्यांकन ठीक प्रकार से न होने के चलते अधिकाश विद्यार्थी परीक्षा में अनुउत्तीर्ण हुए है इसी क्रम में विद्यार्थी परिषद के कार्यकताओं द्वारा पट्टी डिग्री कॉलेज प्राचार्य के मध्यम से कुलपति को संबोधित ज्ञापन सौंपा गया ।इस मौके पर तहसील संयोजक स्वतंत्र पांडे ने कहा कि विश्वविद्यालय द्वारा किया गया मूल्यांकन विद्यार्थियों के जीवन के साथ खिलवाड़ प्रदर्शित हो रहा है। विद्यार्थी वर्ष भर परीक्षा की तैयारी करता है और उसका मूल्यांकन अगर गलत तरीके से किया जाएगा तो विद्यार्थी परिषद उन विद्यार्थियों की आवाज बनकर विश्वविद्यालय खिलाफ आंदोलन करने के लिए बाध्य होगी। इसी क्रम में उत्कर्ष मिश्रा ने कहा की विद्यार्थी परिषद का यह नारा रहा है की ठीक करेंगे तीन काम प्रवेश परीक्षा और परिणाम और इस समय विश्वविद्यालय द्वारा परीक्षा और परिणाम को लेकर जो गड़बड़ी की जा रही उसे अगर विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा ठीक नहीं किया गया तो विद्यार्थी परिषद कुलपति का घेराव करेगी। इस अवसर पर दुर्गेश तिवारी, अंश पांडेय, निखिल, हर्षित, तरुण तिवारी, रितेश, अभय प्रताप सिंह, मनीष, भार्गव तिवारी आदि लोग मौजूद रहे।