छात्र–छात्राओं को मानसिक तनाव से बचने व तंबाकू के सेवन से बचने के प्रति किया गया जागरूक

गाँव लहरिया न्यूज/शिव प्रसाद दूबे,रिपोर्टर

बेदूपट्टी/कोहंडौर,उत्तर प्रदेश तंबाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ, स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय,लखनऊ द्वारा प्रायोजित और दिव्य ज्योति सेवा निकेतन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सर्वोदय इंटर कॉलेज, बेदूपट्टी में छात्र–छात्राओं को मानसिक तनाव से बचने और तंबाकू सेवन से दूर रहने के विषय में समझाया गया। तंबाकू जानलेवा है। तंबाकू,धूम्रपान और शराब स्वास्थ्य, समाज और धन तीनों को नुकसानदायक है। इसलिए तंबाकू आदि किसी भी प्रकार का नशा करने से बचे। कार्यक्रम में कुलदीप सिंह(कार्यक्रम समन्वयक) ने छात्रों को भविष्य में तंबाकू का सेवन कभी न करने और लोगो को तंबाकू सेवन से बचने के प्रति जागरूक करने की शपथ दिलाई।कार्यक्रम में मुकेश मौर्य(मानसिक स्वास्थ्य कार्यकर्ता,CMO office) ने छात्रों को मानसिक तनाव से बचने के गुर बताए। कार्यक्रम में नितिन तिवारी(सहायक कार्यक्रम समन्वयक– दिव्य ज्योति सेवा निकेतन),लालमणि तिवारी(प्रधानाचार्य), किरण कुमार तिवारी, एस पी दूबे, जतिन कुमार चतुर्वेदी, सुनील तिवारी,मुन्नालाल,अमीषा सरोज और राजू पाल आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button