गन्ना किसानों का अध्ययन दल पहुंचा श्रीसत्यनारायण धाम
40 वर्षों से नैमिषारण्य में तपस्या कर रही दक्षिण भारत की माता रामानुज कुमारी ने किसान दल में आए 40 सदस्यों का अंगवस्त्र पहनाकर स्वागत किया और उन्हें आश्रम का आशीर्वाद प्रदान किया
निज संवादाता/गाँव लहरिया
नैमिषारण्य। उत्तर प्रदेश गन्ना किसान संस्थान प्रशिक्षण केन्द्र शाहजहांपुर द्वारा आयोजित प्रगतिशील गन्ना किसानों का अध्ययन दल नैमिषारण्य स्थित श्रीसत्यनारायण धाम पहुंचा। रात्रि विश्राम के उपरांत सभी किसान प्रातःकाल चक्रतीर्थ पहुंचे। वहाँ पवित्र स्नान कर माता लालता देवी के दर्शन कर हनुमानगढ़ी स्थित व्यास गद्दी की परिक्रमा की।
गन्ना शोध केंद्र के वैज्ञानिकों के साथ किसानों का दल श्रीसत्यनारायण धाम की संचालिका साध्वी माता एम. रामानुज कुमारी से मिला। आश्रम में एक सभा भी सम्पन्न हुई, जिसका समन्वयन केंद्र के वैज्ञानिक डॉ. प्रवीण कुमार कपिल तथा भाग्योदय फाउंडेशन के निदेशक (जनसंपर्क) मृगांक मोहन अग्निहोत्री ने किया। उल्लेखनीय है कि श्री अग्निहोत्री श्रीसत्यनारायण धाम आश्रम नैमिषारण्य के मुख्य समन्वयक भी हैं।
40 वर्षों से नैमिषारण्य में तपस्या कर रही दक्षिण भारत की माता रामानुज कुमारी ने किसान दल में आए 40 सदस्यों का अंगवस्त्र पहनाकर स्वागत किया और उन्हें आश्रम का आशीर्वाद प्रदान किया। इस आध्यात्मिक कार्यक्रम से प्रभावित डॉ. प्रवीण कपिल ने अपने उद्बोधन में साध्वी माताजी एवं मृगांक मोहन अग्निहोत्री के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि हमारे प्रगतिशील गन्ना कृषक गन्ने की खेती में तो प्रगति करेंगे ही, साथ ही 88 हजार ऋषियों की इस तपस्थली से मिली ऊर्जा और आशीर्वाद से वह अपना आंतरिक निर्माण भी कर सकेंगे। इससे उन्हें अपने परिवारों को संस्कारी बनाने में भारी सहायता मिलेगी।
उत्तर प्रदेश गन्ना शोध संस्थान के वैज्ञानिक व विशेषज्ञ भी नैमिष पहुंचे
भाग्योदय निदेशक मृगांक अग्निहोत्री के संयोजन में हुई किसानों व वैज्ञानिकों की सभा
आश्रम प्रमुख माता एम. रामानुज कुमारी से आशीर्वाद पाकर किसान थे गदगद
इस अवसर पर श्री मृगांक मोहन अग्निहोत्री ने कहा कि इस पवित्र धाम में आज इन गन्ना कृषकों का प्रथम बार आगमन हुआ है। इनकी यह यात्रा धरतीपुत्रों में आध्यात्मिकता वृद्धि के साथ उन्नत कृषि में अद्वितीय सहायक सिद्ध होगी। आश्रम संचालिका माता जी ने अध्ययन दल के सदस्यों को अपने जीवन में बहुविधि उन्नति के आशीर्वाद दिए।
आश्रम कार्यक्रम के बाद कृषकों का यह दल रामगढ़ चीनी मिल पहुंचा। चीनी मिल के सभागार में चीनी मिल प्रमुख आर.एस.बैग, प्रधान प्रबंधक यू.सी.पाठक, सहायक निदेशक गन्ना संस्थान प्रवीण कपिल एवं भाग्योदय निदेशक मृगांक मोहन अग्निहोत्री ने किसानों को संबोधित किया। मुख्य प्रबंधक श्री पाठक ने उन्नतशील गन्ना कृषको तथा पधारे अधिकारियों के प्रति आभार व्यक्त किया।
ज्ञातव्य हो, यह अध्ययन यात्रा 13 नवम्बर को शाहजहांपुर से आरम्भ हुई थी, जो मेरठ, मुजफ्फरनगर, वृंदावन, मथुरा, कानपुर, लखनऊ एवं नैमिषारण्य-सीतापुर होते हुए शाहजहांपुर में संपन्न हुई। गन्ना कृषकों ने इस यात्रा को अपने जीवन की स्वर्णिम यात्रा की संज्ञा दी।