अचानक पहुँचे जिला जज ने किया ग्राम न्यायालय एवं लीगल एड क्लीनिक तहसील पट्टी का निरीक्षण
पेयजल एवं विद्युत व्यवस्था को व्यवस्थित करने के दिए निर्देश
गाँव लहरिया न्यूज़/पट्टी
जनपद न्यायाधीश अब्दुल शाहिद द्वारा आज गुरुवार को ग्राम न्यायालय पट्टी एवं लीगल एड क्लीनिक तहसील पट्टी का निरीक्षण किया गया। जिला जज ने अदालती कामकाज की प्रक्रिया का निरीक्षण किया एवं प्रगति के विषय में जानकारी प्राप्त किया। उन्होंने न्यायालय कक्ष, कार्यालय एवं पत्रावलियों के रखरखाव की जानकारी प्राप्त किया ।जिला जज ने पेयजल एवं विद्युत व्यवस्था को व्यवस्थित करने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान अधिवक्ताओं ने जिला जज से मिलकर ग्राम न्यायालय का क्षेत्राधिकार बढ़ाने का निवेदन किया। जिला जज ने लीगल एड क्लीनिक तहसील पट्टी के निरीक्षण के दौरान पीलवी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण राम प्रकाश पाण्डेय संचालक लीगल एड क्लीनिक तहसील पट्टी से लीगल एड क्लीनिक द्वारा लोगों को निशुल्क विधिक सहायता प्रदान करने के संदर्भ में जानकारी प्राप्त किया एवं प्री लिटिगेशन के माध्यम से वैवाहिक विवादों एवं मोटर दुर्घटना दावा से संबंधित मामलों को निस्तारित कराने के सन्दर्भ में लोगों को जागरूक करने हेतु निर्देशित किया। जिससे ऐसे पीड़ित व्यक्तियों को त्वरित न्याय प्राप्त हो सके। इस अवसर पर अपर जिला जज नीरज कुमार बरनवाल सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उपस्थित रहे। इस अवसर पर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राधारमण मिश्र, प्रभात त्रिपाठी रीडर ग्राम न्यायालय पट्टी, पवन मिश्रा स्टेनो , अनीता सिंह ,अधिवक्ता अशोक श्रीवास्तव, देवी प्रसाद तिवारी ,अशोक सिंह ,शुभम तिवारी ,अमरेश तिवारी, मनोज मिश्रा राज़ वीर आदि लोग मौजूद रहे।