गर्मी बढ़ी, स्कूल अब सुबह 7:30 से चलेंगे
अब यूपी के परिषदीय स्कूल सुबह 7:30 से दोपहर 12:30 तक ही खुलेंगे बच्चों के लिए। शिक्षक और स्टाफ रहेंगे दोपहर 1:30 बजे तक।

गाँव लहरिया न्यूज़/लखनऊ / उत्तर प्रदेश
प्रदेश में बढ़ती गर्मी और लू (हीटवेव) के चलते अब परिषदीय और मान्यता प्राप्त स्कूल सुबह जल्दी खोले जाएंगे। सरकार की तरफ से आदेश आया है कि स्कूल अब सुबह 7:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक चलेंगे।
छात्र-छात्राओं को केवल सुबह 7:30 से दोपहर 12:30 बजे तक ही स्कूल में रहना होगा। स्कूल की प्रार्थना सभा या योग सुबह 7:30 से 7:40 बजे तक होगी और मध्यावकाश (खाने का समय) सुबह 10:00 से 10:15 बजे तक तय किया गया है।शिक्षक, शिक्षामित्र, अनुदेशक और बाकी कर्मचारी दोपहर 1:30 बजे तक स्कूल में रहेंगे और अपने काम पूरे करेंगे।मान्यता प्राप्त स्कूलों को छूट दी गई है कि वे जरूरत के हिसाब से खुद समय तय कर सकते हैं।शिक्षा निदेशक बेसिक, प्रताप सिंह बघेल ने सभी जिला अधिकारियों को आदेश दिया है कि इस नियम का पालन ज़रूर कराया जाए ताकि बच्चों की सेहत पर कोई असर न पड़े।