निकली धूप खिले चेहरे,सर्दी के सितम से मिली राहत
दिन में धूप निकलने से ठंड से मिली थोड़ी राहत, सुबह-शाम को चल रही शीतलहर
गाँव लहरिया न्यूज/डेस्क
महीने भर की ठण्ड के बाद खिली धूप की वजह से लोगों को सर्दी के सितम से राहत मिली। मौसम वैज्ञानिकों ने अभी कुछ दिन तक न्यूनतम पारा बढ़ने की संभावना जताई है। इसकी वजह उत्तर पश्चिमी हवाओं का कमजोर होना है। रविवार सुबह सर्दी व कोहरे ने लोगों को परेशान किया। लेकिन अचानक खिली धूप ने दोपहर में मौसम बदल कर रख दिया। इसके चलते अधिकतम तापमान बढ़कर 20.6 डिग्री सेल्सियस रहा। यह सामान्य से 1.6 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा। शहर में लोगों को छतों-छज्जों और पार्कों में धूप सेंकते देखा गया तो वहीं गावों में द्वार पर लोगों को धूप सेंकते देखते देखा गया। मौषम वैज्ञानिकों ने बताया कि एंटी साइकलॉन की वजह से उत्तर पश्चिमी हवाएं रुक रही हैं। इस वजह से सर्दी में थोड़ी राहत मिल रही है। यह राहत बुधवार तक बनी रह सकती है मौसम वैज्ञानिको की मानें तो बुधवार तक आसमान साफ रहेगा। सुबह व शाम को तेज ठंड पड़ सकती है। इसके साथ ही घना कोहरा व धुंध भी बनी रह सकती है। दोपहर में चमकदार धूप और मध्यम हवाओं की वजह से सर्दी का एहसास कम रह सकता है। तापमान में भी बढोत्तरी संभव है कुल मिलाकर कहें तो अच्छे दिनों की शुरुवात हो गयी है।