सुशील कुमार मिश्रा बने कार्यवाहक अध्यक्ष
उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की प्रतापगढ़ जिला इकाई के अध्यक्ष राहुल पांडे ne सौंपी जिम्मेदारी
गांव लहरिया न्यूज़/प्रतापगढ़
अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ से संबद्ध उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की प्रतापगढ़ जिला इकाई के अध्यक्ष राहुल पांडे ने सुशील कुमार मिश्रा को जिला कार्यवाहक अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी है। सुशील कुमार मिश्रा संघ की मंगरौरा ब्लॉक इकाई के अध्यक्ष और जिला में उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी पहले से ही निभा रहे हैं।
इस संघ में आशीष सिंह जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं कार्यकारी अध्यक्ष, नवनीत सिंह जिला मंत्री, इंद्रदेव सिंह जिला कोषाध्यक्ष, अजय जायसवाल संगठन मंत्री, प्रफुल्ल सिंह उपाध्यक्ष, राजेश यादव उपाध्यक्ष एवं मोहम्मद आमिर लेखाकार के पद पर अपने दायित्वों का निर्वहन कर रहे हैं। सुशील कुमार मिश्र जिला इकाई में समस्त पदाधिकारियों में सबसे वरिष्ठ शिक्षक हैं इसलिए उनको यह जिम्मेदारी सौंपी गई है, जिससे कि वह शिक्षक शिक्षिकाओं की समस्याओं को सुनकर उसका समाधान खोज सकें। कार्यवाहक जिला अध्यक्ष सुशील कुमार मिश्र ने बताया कि वह अपने संघ से शिक्षक शिक्षिकाओं को जोड़ने का पूरा प्रयास करेंगे और उनकी समस्त समस्याओं का समाधान खोजने की कोशिश करेंगे।