सेंट जेवियर्स आईटीआई के छात्रों को वितरित किया गया टैबलेट
विद्यालय के 52 प्रतिभागी छात्र हुए लाभान्वित
गांव लहरिया न्यूज / पट्टी
पट्टी स्थित सेंट जेवियर्स प्राइवेट आईटीआई कॉलेज मे मंगलवार सुबह विद्यालय के होनहार छात्रों को टैबलेट वितरण का आयोजन किया गया । विद्यालय के 52 प्रतिभागी बच्चे शासन द्वारा निशुल्क टेबलेट योजना से हुए लाभान्वित तो, खिल उठे चेहरे । इस दौरान विद्यालय के प्रबंधक सुनील सिंह ने कहा कि डिवाईस का उपयोग मात्र वीडियो देखने तक ही सीमित न रहे, अपितु इसका उपयोग अपनी पढ़ाई एवं कोर्स के स्तर को बढ़ाने के लिए किया जाये। शासन द्वारा इस डिवाईस पर प्रत्येक छात्र के विषय के अनुसार ऑनलाईन कोर्स निशुल्क उपलब्ध कराये जायेगें। जिसके माध्यम से आप अपने विषय के बारे में सीमित न होकर नई नई तकनीको के माध्यम से अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते है।
उक्त कार्यक्रम मे प्रिंसिपल संतोष जैकब, ओम सिंह, बी.पी त्रिपाठी, अखिलेश कुमार, राजेश कुमार श्रीवास्तव सहित आदि शिक्षकगण मौजूद रहे
प्रतिभागी बच्चे जिनको मिला टेबलेट
प्रतिभागी छात्र आकाश तिवारी, अमन पाठक, अमन सरोज, अंकित यादव, अरुण कुमार पटेल, आशुतोष कुमार, चिंतामणि, दशरथ सिंह, दीप नारायण शर्मा, गुलशन पटेल, हिमांशु तिवारी, जयप्रकाश चौरसिया, नीरज कुमार, नीरज यादव, पंकज पाल, पवन सरोज, रजनीश कुमार मौर्य, रुकसाद खान, सचिन यादव, शिव चंचल पांडे, सोनू सरोज, उदय राज पटेल, उमेश पाल, विशाल वर्मा, विवेक पाल, अभिषेक जायसवाल, अजय निर्मल, अजय सरोज, अजय कुमार गौड़, अमित पांडे, अनुज मोदनवाल, अनुराग यादव, भूपेंद्र सिंह, चंद्रशेखर, हरकेश कुमार, निलेश कुमार तिवारी, राजकुमार सरोज, राम सिंह, रौनित सरोज, रवि कुमार सरोज, सचिन यादव, संजय यादव, सौरभ, शनि सरोज, शिवम सिंह, शिवम तिवारी, शुभम सरोज, शुभम सिंह, सुमित गुप्ता, सुनील वर्मा, विधान, विवेक कुमार आदि छात्र टेबलेट पाकर ख़ुशी से झूम उठे ।