वीरेन्द्र बहादुर महिला पीजी कॉलेज में आयोजित हुआ टेबलेट वितरण समारोह
मुजाही बाजार स्थित वीरेन्द्र बहादुर महिला पीजी कॉलेज में शासन द्वारा संचालित स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत 150 विद्यार्थियों को टेबलेट का वितरण किया गया

गाँव लहरिया न्यूज़/पट्टी
प्रतापगढ़ के मुजाही बाजार स्थित वीरेन्द्र बहादुर महिला पीजी कॉलेज में शासन द्वारा संचालित स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत 150 विद्यार्थियों को टेबलेट का वितरण किया गया। इस योजना का उद्देश्य छात्रों को तकनीकी रूप से सशक्त बनाना है, जिससे उनकी शिक्षा और कौशल विकास में सहायता मिल सके।इस अवसर पर कॉलेज के प्रबंधक सतीश कुमार सिंह, उपाध्यक्ष स्वतंत्र सिंह, संजय सिंह, रत्नेश पांडे, हरिप्रसाद, रामबली, रोहित तिवारी और स्टाफ के अन्य सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान छात्रों को डिजिटल माध्यमों के महत्व और टेबलेट के उचित उपयोग के बारे में भी मार्गदर्शन दिया गया।कॉलेज प्रशासन ने इस पहल के लिए शासन का आभार प्रकट किया और छात्रों से अपने अध्ययन में इन टेबलेट्स का अधिकतम लाभ उठाने का आह्वान किया।