श्री राजाराम पटेल इंटर कॉलेज में संपन्न हुई प्रतिभा खोज परीक्षा

गाँव लहरिया न्यूज़/पट्टी
श्री राजाराम पटेल इंटर कॉलेज, बेला, पट्टी, प्रतापगढ़, उत्तर प्रदेश में प्रतिभा खोज परीक्षा का आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि पट्टी के थाना प्रभारी (S.H.O) आलोक कुमार ने परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया। कार्यक्रम में असम रेजिमेंट से संबंधित सूबेदार मेजर रामू सरोज भी विशेष रूप से उपस्थित रहे।विद्यालय के प्रबंधक आर.डी. पटेल और प्रधानाचार्या सावित्री देवी के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में विद्यालय के स्टाफ सदस्यों संदीप गुप्ता, अवधेश पटेल, राम यश, शिवम चौरसिया, संतोष यादव, रजनीश, प्रवीण, अमर बहादुर, पुनीता, विमला, सुमन मैम, साथ ही कान्वेंट स्कूल के प्रिंसिपल लालजी वर्मा ने भी हिस्सा लिया। इसके अलावा ग्राम सभा के सम्मानित सदस्यों में श्री कृष्णकांत यादव, रामआसरे वर्मा, रंजीत यादव (प्रधान), पूर्व प्रधान राजपति वर्मा, पूर्व प्रधान अच्छे लाल, सहायक अध्यापक चंद्रशेखर पटेल, राम मूर्ति वर्मा, सूर्यपाल वर्मा और आलोक प्रताप पटेल आदि मौजूद रहे।इस प्रतिभा खोज परीक्षा का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों में प्रतियोगी परीक्षाओं के प्रति जागरूकता बढ़ाना और उनमें उत्साह का संचार करना था। कार्यक्रम में क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। आयोजकों का मानना है कि इस तरह के आयोजन बच्चों को अपनी प्रतिभा को निखारने और भविष्य में सफलता प्राप्त करने के लिए प्रेरित करते हैं।कार्यक्रम के अंत में सभी अतिथियों और शिक्षकों ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की और उन्हें मेहनत व लगन से पढ़ाई करने की सलाह दी।