तरुण चेतना ने शुरू की कुपोषण दूर करने की पहल

डाबर इंडिया के सहयोग से कुपोषण से लड़ने में मिलेगी मदद - नसीम अंसारी

पट्टी, प्रतापगढ़: सामाजिक संगठन तरुण चेतना द्वारा डाबर इंडिया के सहयोग से प्रतापगढ़ जिले में महिलाओं और बच्चों को पोषण सामग्री जैसे रीयल जूस, नारियल तेल, हाजमोला आदि हर माह निःशुल्क वितरित किए जा रहे हैं। इस पहल से कुपोषित बच्चों और महिलाओं को पोषण प्राप्त होगा, जिससे उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ेगी और कुपोषण के खिलाफ लड़ाई में मदद मिलेगी।

उक्त विचार तरुण चेतना के निदेशक नसीम अंसारी ने संगठन के सभागार में आयोजित पोषण अभियान की प्रेस वार्ता के दौरान व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि इस अभियान के तहत कमजोर वर्ग के अधिकतम बच्चों तक मदद पहुँचाने का प्रयास किया जा रहा है। उन्हें उम्मीद है कि इस पहल से समाज में सकारात्मक बदलाव आएगा।

37 ग्राम पंचायतों में हो रहा वितरण

इस मौके पर पोषण कार्यक्रम के प्रभारी हकीम अंसारी ने डाबर इंडिया की इस पहल की सराहना करते हुए बताया कि अब तक प्रतापगढ़ जिले की 37 ग्राम पंचायतों में पोषण सामग्री का वितरण किया जा चुका है। तरुण चेतना के माध्यम से अभी तक 6,472 लोगों को लाभ पहुँचाया गया है और अगले माह तक यह संख्या 10,000 तक पहुंचाने का लक्ष्य है।

बच्चों के मानसिक और शारीरिक विकास में मदद

सेतु परियोजना के समन्वयक श्याम शंकर शुक्ल ने कहा कि डाबर इंडिया के इस सहयोग से बच्चों का शारीरिक और मानसिक विकास हो रहा है, जिससे स्वस्थ समाज के निर्माण में सहायता मिल रही है।

इस अवसर पर तरुण चेतना के निदेशक नसीम अंसारी ने डाबर इंडिया का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस महत्वपूर्ण साझेदारी से प्रतापगढ़ और जौनपुर के बच्चों को कुपोषण से मुक्ति मिलेगी और उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता का विकास होगा। कार्यक्रम में मो. समीम, शकुंतला, अकदस सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

 

 

Related Articles

Back to top button