ऑन लाइन उपस्थिति के विरोध में उतरे शिक्षक; विद्यालयों पर किया प्रदर्शन
सोमवार को शिक्षकों ने स्कूलों में ऑनलाइन उपस्थिति का बहिष्कार करते हुए काली पट्टी बांधकर शैक्षणिक कार्य किया।
गाँव लहरिया न्यूज / संवाद सूत्र
परिषदीय स्कूलों में टैबलेट से शिक्षकों की ऑनलाइन उपस्थिति अनिवार्य हो गई है। सोमवार से उपस्थिति लगाने के निर्देश दिए हैं, मगर जिले के शिक्षकों में शासन के इस फैसले के खिलाफ आक्रोश है और उन्होंने टैबलेट से उपस्थिति लगाने से मना कर दिया है। शिक्षकों का कहना है कि पहले शासन उनकी मांगों को पूरा करे इसके बाद वह उपस्थिति लगाएंगे।
प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्कूलों में किसी भी शिक्षक ने ऑनलाइन उपस्थिति नहीं लगाई है। यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन (यूटा) के जिलाध्यक्ष मुकेश कुमार दुबे व जिला महामंत्री नीरज कुमार सिंह ने कहा कि यह शिक्षकों का उत्पीड़न है। शासन दबाव में कार्य ले रहा है मगर यूटा संघ ऐसा नहीं होने देगा। संघ की जो मांगें हैं उन मांगों को पूरा किया जाना अनिवार्य है। जिले के परिषदीय स्कूलों में कोई भी शिक्षक टैबलेट से ऑनलाइन उपस्थिति नहीं देगा।