बसपा प्रत्याशी प्रथमेश मिश्रा के समर्थन में प्रचार करने उतरी युवाओं की टीम
गाँव लहरिया न्यूज़/प्रतापगढ़
प्रतापगढ़ में लोकसभा चुनाव दिलचस्प हो गया है। त्रिकोणीय हो चली इस राजनीतिक लड़ाई में सभी प्रत्याशी अपनी जोर आजमाश में लगे हुए है ऐसे में बहुजन समाज पार्टी के युवा प्रत्याशी सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता प्रथमेश मिश्रा की लोकप्रियता का ग्राफ तेज़ी से बढ़ता जा रहा है।
रविवार को विधानसभा पट्टी के युवाओं ने विभिन्न क्षेत्रों में बसपा प्रत्याशी के समर्थन में वोट माँगा और समर्थन की अपील की गाँव लहरिया को दी गई जानकारी देते हुए सौरभ पाण्डेय ने बताया कि क्षेत्र के लखनीपुर सैफाबाद,पूरे वंशीधर, सौराई, सैफाबाद समेत कई जगह जनसपर्क प्रथमेश मिश्रा को विजयी बनाने के लिए वोट माँगा गया।