रखहा बाजार में अस्थाई पुलिस चौकी का हुआ उद्घाटन

गाँव लहरिया न्यूज़/रखहा
जिले के थाना कंधई क्षेत्र के अंतर्गत आज अस्थाई पुलिस चौकी रखहा बाजार का भव्य उद्घाटन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ डॉ. अनिल कुमार द्वारा किया गया। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक, पूर्वी श्री दुर्गेश कुमार सिंह तथा क्षेत्राधिकारी पट्टी श्री मनोज कुमार सिंह रघुवंशी भी उपस्थित रहे।उद्घाटन के उपरांत अधिकारियों ने चौकी के कार्य निष्पादन को लेकर संबंधित पुलिसकर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए। साथ ही क्षेत्रीय नागरिकों से संवाद कर सुरक्षा, कानून व्यवस्था एवं अपराध नियंत्रण के प्रति उन्हें जागरूक किया गया।पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार ने बताया कि इस चौकी के माध्यम से क्षेत्र में पुलिस की उपस्थिति और सक्रियता बढ़ेगी, जिससे आमजन को सुरक्षा की भावना के साथ-साथ त्वरित सहायता भी उपलब्ध हो सकेगी। स्थानीय लोगों ने इस पहल की सराहना करते हुए इसे एक सकारात्मक कदम बताया।