बच्चों के चेहरे पर मुस्कान लाना ही तरुण चेतना का उद्देश्य- नसीम

सांस्कृतिक उत्सव में बच्चों को प्रशस्ति पत्र देकर किया गया सम्मानित

गाँव लहरिया न्यूज़/पट्टी

तरुण चेतना द्वारा संचालित बाल अधिकार परियोजना के अंतर्गत ग्राम पंचायत बहुता में वार्षिक सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं नुक्कड़ नाटक का बच्चों द्वारा आयोजन किया गया। बच्चों ने नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति करते हुए बाल विवाह एवं बाल श्रम जैसे कुप्रथाओं को जड़ से खत्म करने का संदेश दिया।

कार्यक्रम में बाल कलाकार के रूप में पचास से अधिक बच्चों ने प्रतिभाग किया जिसमें चेतना गीत, नुक्कड़ नाटक, सामूहिक नृत्य तथा प्रहसन नाटक का मंचन करते हुए उपस्थित लोगों का मन मोह लिया। इसी क्रम में बहुता के ग्राम प्रधान प्रतिनिधि के रूप में उपस्थित वाहिद अंसारी ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है जो बच्चों को आगे बढ़ने में मदद करता है। संस्था के निदेशक नसीम अंसारी ने अपने उद्बोधन में कहा कि बच्चों के चेहरे पर मुस्कान लाना ही तरुण चेतना का मुख्य उद्देश्य है।हमारी संस्था का संकल्प है किसी भी बच्चे के साथ बाल अपराध नहीं होने देंगे यह तभी संभव है जब हम सब बाल विवाह बाल श्रम जैसे कुप्रथाओं के प्रति जागरूक होंगे।आइए हम सब संकल्प करें बाल विवाह बंद करें। अंत में बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए दीवार घड़ी एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन रिसर्च ऑफिसर श्याम शंकर शुक्ला ने किया जिसमें बाल अधिकार परियोजना समन्वयक अच्छेलाल बिन्द, हकीम अंसारी, शकुंतला, शहीद अहमद, नाजरीन, मंजू गुप्ता, संगीता, अभिषेक, मुजम्मिल, हुस्नारा, कलावती, छाया, उमेश गौतम, बदरुन्निसा आदि लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button