नाकाबंदी… पर झूम के नाचे पट्टी वासी, एकता कलात्मक झांकी ने सबका मन मोहा
मनोज यादव की कविताओं ने समां बाँधा
अंकित पाण्डेय/पट्टी
भरत मिलाप के अवसर पर पट्टी नगर जगमगाती लाइटों की रोशनी में डीजे की धुन पर नाचते गाते हुए दिखाई दिया । पट्टी नगर रायपुर रोड पर एकता कलात्मक झांकी पूरी रात मौजूद दर्शकों का मनोरंजन करती रही, जहां पर सबसे अधिक दर्शक दिखाई दिए।
पट्टी नगर रायपुर रोड सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने एक तक रात में झांकी का प्रदर्शन मंगलवार की रात शुरू किया गया । शाम सात बजे कार्यक्रम को यश प्रताप सिंह उर्फ बिट्टू भैया तथा पूर्व आईजी अरविंद कुमार सिंह तथा सुनील कुमार सिंह के द्वारा फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ । उसके बाद सौरभ पांडे द्वारा झांकी के कलाकारों ने लोगों का मन मोह लिया। राधा- कृष्ण ,काली माता, हनुमान जी सहित कई प्रकार की झांकी पर दर्शक ताली बजाते हुए दिखाई दिए। रात 12:00 बजे झांकी प्रतियोगिता कराई गई जिसका दर्शकों ने जमकर लुफ्त उठाया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से अध्यक्ष पीयूष सिंह उर्फ रक्षित तथा उपाध्यक्ष रोहित जायसवाल व्यवस्थापन जावेद अहमद उर्फ शेरू,कोषाध्यक्ष दिनेश कुमार वर्मा,निर्मल श्रीवास्तव (सुधीर), वरिष्ठ संरक्षक के रूप में राम गुलाब सिंह, प्रबंधक सुरेंद्र पांडेय, मंत्री कांता पटेल तथा महामंत्री इरफान अहमद,सहप्रबंधक लखनलाल उमरवैश्य और मीडिया प्रभारी मनोज यादव सहित कई लोग मौजूद रहे।
कवि सम्मेलन का हुआ आयोजन, कविता सुनकर मंत्रमुग्ध हुए श्रोता
पट्टी नगर रायपुर रोड पर कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के शुभारम्भ में मनोज यादव मां सरस्वती की वंदना की तो वही जयराम पांडे राही ने देश के जवानों के प्रति गीत प्रस्तुत किया। हमदम प्रतापगढ़ी ने कौमी एकता को कायम करने की बात अपनी शायरी में कहीं तो ओमप्रकाश बदलने सामाजिक समरसता पर अपनी पंक्तियां पढ़े जिस पर मौजूद श्रोताओं ने जमकर तालियां बजाई।