सनातन सेवा न्यास के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवोम मिश्रा का बड़ा ऐलान — सूरत से लाल चौक तक निकलेगी ‘एकता यात्रा’!

गाँव लहरिया न्यूज़/डेस्क

देश में हिंदुओं पर हो रहे हमलों के खिलाफ जबरदस्त हुंकार भरते हुए सनातन सेवा न्यास के राष्ट्रीय अध्यक्ष और स्वच्छ भारत मिशन के ब्रांड एंबेसडर शिवोम मिश्रा ने ऐलान कर दिया है — 30 अप्रैल को गुजरात के सूरत (कारगिल चौक, नाना बराछा) से कश्मीर के लाल चौक तक ‘एकता यात्रा’ का बिगुल बजेगा।22 अप्रैल को कश्मीर में निर्दोष हिंदू पर्यटकों पर हुई बर्बर गोलीबारी की घटना से पूरा देश आक्रोशित है। इसी आक्रोश को राष्ट्रव्यापी एकता में बदलने के लिए यह ऐतिहासिक यात्रा निकाली जा रही है। मिश्रा ने साफ कहा — “कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है। कश्मीरी हमारे अपने हैं, और हम किसी भी कीमत पर अपने भाइयों को अकेला नहीं छोड़ेंगे!”

4 मई की सुबह 8 बजे, कश्मीर के लाल चौक पर शहीद हुए निर्दोषों की आत्मा की शांति के लिए मंगल पूजन और शांति पाठ का आयोजन किया जाएगा। इसके बाद “भारत की एकता” का संदेश लेकर सूरत वापसी होगी। आपको बता दें कि शिवोम मिश्रा उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जनपद के पट्टी तहसील स्थित रामपुर खागल के मूल निवासी है।

Related Articles

Back to top button