‘ब्राह्मण एकता दिवस’ के रूप में 30 अप्रैल को मनाया जायेगा भगवान परशुराम का जन्मोत्सव

_अक्षय तृतीया के दिन शहर में राष्ट्रीय परशुराम सेना निकालेगी भव्य शोभायात्रा_ 

गाँव लहरिया न्यूज़/प्रतापगढ़

राष्ट्रीय परशुराम सेना के संयोजन में विगत कई वर्षों की भांति इस बार भी अक्षय तृतीया पर्व पर आगामी 30 अप्रैल दिन बुधवार में श्रीहरि विष्णु जी के छठे अवतार के रूप में पूजनीय भगवान परशुराम जी का जन्मोत्सव धूमधाम के साथ शोभायात्रा निकलकर पूजा पाठ भंडारा आयोजित कर मनाया जायेगा । जिसकी तैयारियां जोरो पर है राष्ट्रीय परशुराम सेना के कार्यकर्ता पूरे उत्साह के साथ भगवान परशुराम की शोभायात्रा को सफल बनाने के लिए झंडा बैनर लगाकर प्रचार प्रसार कर रहे हैं ।संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप शुक्ला ने बताया कि 30 अप्रैल को सुबह 8 बजे कंपनी बाग प्रतापगढ़ में भारी संख्या में भगवान परशुराम के भक्त शोभायात्रा में शामिल होने के लिए एकत्रित होंगे जहां पर अतिथि के रूप में जिलाधिकारी प्रतापगढ़ शिवसहाय अवस्थी जी शोभायात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे यह यात्रा कंपनी बाग से प्रारंभ होकर राजापाल चौराहा श्रीराम तिराहा चौक घंटाघर भंगवा चुंगी बलीपुर होते हुए पंडित मुनीश्वर दत्त उपाध्याय चौक पर समापन होगा इसके उपरांत जलपान एवम भंडारा प्रसाद की व्यवस्था की गई है । कार्यक्रम में बड़ी संख्या अधिवक्तागण समाजसेवी सामाजिक धार्मिक प्रबुद्ध वर्ग के साथ भगवान परशुराम के भक्तगण उपस्थित रहेंगे ।

Related Articles

Back to top button