कचरे के ढेर में मिला युवक का शव, इलाके में सनसनी

गाँव लहरिया न्यूज़/आशीष सिंह/गौरीगंज
कोतवाली गौरीगंज के सैंठा चौकी क्षेत्र में उस समय सनसनी फैल गई जब सैंठा चौराहे के पास कचरे के ढेर में एक 45 वर्षीय युवक का शव मिला। शव मिलने की सूचना से सैंठा बाजार में हड़कंप मच गया। बाजार में मौजूद लोगों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी।
मौके पर पहुंची सैंठा चौकी प्रभारी इंद्रेश कुमार अपनी टीम के साथ पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक की पहचान थाना गौरीगंज के दूंदीपुर निवासी चंद्र कुमार उर्फ बब्वन के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, चंद्र कुमार दिल्ली में रहता था और शराब का आदी था।
शव जिस स्थान पर मिला, वह शराब की दुकान के पास स्थित कचरे का ढेर था, जिससे आशंका जताई जा रही है कि उसकी मौत शराब के नशे या अन्य कारणों से हो सकती है। पुलिस का कहना है कि मामले की वास्तविक स्थिति पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगी।