रिश्वतखोर सिक्रेटरी बोला जाओ कर लो अफसरों से शिकायत नहीं दूंगा कालोनी
रिश्वतखोरी :10000 रूपये घूंस न देने पर सिक्रेटरी कमलेश कुमार ने काट दिया सूची से नाम
गाँव लहरिया न्यूज/ मानवेन्द्र प्रताप सिंह’माना’
प्रतापगढ़ जिले में आवास के नाम पर चल रही रिश्वतखोरी थमने का नाम नहीं ले रही है एक के बाद एक मामला सामने आ रहा है.ताज़ा मामला जनपद के देवसरा ब्लॉक के भदवछ गाँव का है.भदवछ गाँव के रहने वाले संतराम वर्मा का आरोप है कि सिक्रेटरी कमलेश कुमार गौतम ने दस हज़ार रूपये की रिश्वत न देने पर उनकी पत्नी गुलाबपत्ती का नाम आवास सूची से काट दिया. जब पीड़ित ने आला अधिकारियों से मामले की शिकायत की और पुनः सिक्रेटरी से मिला तो सिक्रेटरी ने कहा कालोनी हमको देना है जाओ कर लो अधिकारीयों से शिकायत नहीं मिलेगी कालोनी.
सिक्रेटरी कमलेश कुमार पर और भी हैं आरोप
सिक्रेटरी कमलेश कुमार पर यह नया आरोप नहीं है इसके पहले सपहा गाँव में भी उसपर रिश्वत न मिलने पर सूची से नाम काटे जाने का आरोप लगा हुआ है.
क्या कहते हैं बीडीओ देवसरा अलोक पाण्डेय
देवसरा ब्लॉक के बीडीओ अलोक पाण्डेय ने गाँव लहरिया रिपोर्टर को बताया की आरोप गंभीर है हम मामले को देख रहे हैं.सिक्रेटरी पर लगे आरोपों की जांच की जाएगी.