गांव में लगती है ट्रेन के डिब्बे में क्लास, सरकारी स्कूल की बदली सूरत

अमेठी जनपद के प्राथमिक विद्यालय सीतारामपुर को मिला नया रूप

गाँव लहरिया डेस्क 

उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में एक सरकारी स्कूल को खूबसूरत और आकर्षण बनाने के मकसद से स्कूल को ही ट्रेन का रूप दे दिया. दरअसल जिले के गांव में एक सरकारी स्कूल में बच्चों को आकर्षित करने के लिए स्कूल को ट्रेन का मूर्त रूप दे दिया. जिससे यहां पढ़ने वाले बच्चों को ट्रेन के डिब्बे जैसा अहसास हो सके. वहीं स्कूल के क्लास रूम के बाहर ट्रेन के डिब्बे जैसी पेंटिग करके इसे काफी आकर्षित बना दिया गया है.


प्राइवेट स्कूलों की खूबसूरत बिल्डिंगों की तर्ज पर पेंरेंटस और बच्चों को आकर्षित करने के मकसद से टीचरों  ने पूरे विद्यालय को ही रेल गाड़ी का मूर्तरूप दे दिया और हर क्लास रूम के दरवाजे और खि‍ड़की को ट्रेन के डिब्बे़ की तरह पेंटिंग करवाई.

ट्रेन की तरह दिखने वाला यह स्कूल जिले में लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. अब इस स्कूल को देखने के लिए लोग भी दूर- दूर से आ रहे हैं. वही स्कूल के शिक्षकों का भी मानना है कि इस अनूठी पहल के बाद स्कूल के नामंकन मे भी बढोतरी होगी और स्कूल के बच्चे उत्साह के साथ पढ़ाई कर सकेंगे.अमेठी की बी एस ए संगीता सिंह ने आफिसियल फेसबुक पेज पर वीडियो शेयर कर शिक्षकों का उत्साह वर्धन किया है.

देखें वीडियो …..

Related Articles

Back to top button