सुप्रीमकोर्ट की फटकार का दिखा असर, यूपी के थानों में लगेगा सीसीटीवी,गृह विभाग की मंजूरी
पुलिस विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार को रोकने व पुलिसिंग को बेहतर बनाने के लिए उत्तर प्रदेश के सभी थानों में सीसीटीवी के लिए 144.90 करोड़ मंजूर
गाँव लहरिया न्यूज/ डेस्क
लखनऊ/ प्रदेश के सभी पुलिस थानों पर सीसीटीवी लगाए जाएंगे। गृह विभाग ने इसके लिए “144.90 करोड़ मंजूर कर दिए हैं। प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद ने बताया कि हर थाने पर लगने वाले कैमरों में थानास्तर पर कम से कम 12 महीने और जिलास्तर पर एक महीने की रिकॉर्डिंग सुरक्षित रखी जाएगी। उन्होंने बताया कि सर्किल मुख्यालयों के थानों पर 6 कैमरा प्रति थाना और जिले के शेष थानों पर 5 कैमरा प्रति थाना लगाए जाएंगे। प्रमुख सचिव गृह ने निर्देश दिए हैं कि प्रत्येक थानों पर सीसीटीवी कैमरों के लगाए जाने की प्रगति आख्या प्रत्येक माह उपलब्ध कराना अनिवार्य होगा।सुप्रीमकोर्ट के निर्देशानुसार पुलिस थाने के मुख्य द्वार सहित थाना परिसर के सामने एवं थाने के पिछले हिस्से, लॉबी या स्वागत क्षेत्र, गलियारे, बरामदे या आउटहाउस, स्टेशन हॉल, और निरीक्षकों, उप-निरीक्षकों और ड्यूटी अधिकारियों के कमरे, लॉक-अप रूम के अंदर और बाहर, और वॉशरूम के बाहर सहित सभी प्रवेश एवं निकास द्वारों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने हैं। निगरानी प्रणालियों को नाइट विजन से लैस होना चाहिए और वीडियो और ऑडियो फुटेज दोनों को प्रसारित करने में सक्षम होना चाहिए। अदालत ने कहा था कि हिरासत में यातना के शिकार लोगों को पुलिस और अन्य केंद्रीय एजेंसियों द्वारा पूछताछ के सीसीटीवी फुटेज मांगने का अधिकार होगा।