खबर का असर : हट गया ATM के सामने रखा कचरे का डब्बा
गाँव लहरिया न्यूज/पट्टी
नगर पंचायत पट्टी में व्यापारी रनवीरन जायसवाल की दूकान के ठीक बगल और स्टेट बैंक आफ इण्डिया ATM के ठीक सामने पट्टी नगर पंचायत ने कचरे का डब्बा रखवा दिया था. कचरे की दुर्गन्ध से एटीएम आने वाले ग्राहकों और दूकान पर आने-जाने वाले लोगों को खासा दिक्कत होती थी जिसकी शिकायत उन्होंने गाँव लहरिया न्यूज से की थी. गाँव लहरिया रिपोर्टर अंकित पाण्डेय ने खबर को पमुखता से कवर किया था और प्रकाशित किया था. खबर का संज्ञान लेते हुए पट्टी नगर अध्यक्ष ने कचरे के डब्बे को आज हटवा दिया जिससे दुर्गन्ध से त्रस्त रहने वाले व्यापारी राहत की साँस ले रहे हैं और नगर अध्यक्ष अशोक जायसवाल को धन्यवाद कह रहे हैं.दूकान के सामने से कचरा डब्बा हटने से महफूज, अदनान, रनवीरन जायसवाल, सुनील तिवारी, पप्पू मौर्या, अखिलेश तिवारी, डा.यू एस त्रिपाठी, मोनू, दीपक ने प्रसन्नता व्यक्त की.
SBI के शाखा प्रबंधक ने कहा धन्यवाद गाँव लहरिया
स्टेट बैंक आफ इण्डिया के पट्टी शाखा के प्रबंधक एन सी शर्मा ने पूर्वे में गाँव लहरिया से बात चीत के दौरान कहा था एटीएम के सामने से कचरे के डब्बे को हटाये जाने के लिए नगर पंचायत प्रशासन से कई बार कहा था. गाँव लहरिया ने मुद्दे को प्रमुखता से उठाया और नगर अध्यक्ष ने इसको सुना और समस्या का समाधान किया इसके लिए धन्यवाद.